अनूपपुर।नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 03 में श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति गांधीनगर के द्वारा मां भगवती देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां के भक्त श्री बृज किशोर (बावरा), हिना सिंह, प्रीति जी और माता के भक्त अवधेश जी के द्वारा अपने मधुर संगीत से करेंगे भक्ति मय वातावरण और देवी जागरण गायन मथुरा के बेहतरीन कलाकारों द्वारा भव्य माता का जगराता एवं जीवंत झांकियां की प्रस्तुति 17 अक्टूबर 2024 गुरुवार गुरुवार समय रात्रि 8:00 बजे से श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति गांधीनगर बरगवां के तत्वावधान में होने जा रहा है।
शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर पर्व के शुभ मंगल अवसर पर माता रानी के भव्य विसर्जन के उपरांत नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सायं काल मां जगत जननी की भव्य जगराता कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा इस कार्यक्रम में दूर दराज एवं माता के विशेष भक्तों की उपस्थिति अधिकाधिक संख्या में होने जा रहा है।