तुलसी अमृत हॉस्पिटल की जाच फाईल गायब करने के आरोप में लिखा मिशन संचालक को पत्र
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर ने मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर को 09 अक्टूबर 24 को तात्कालिक जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान की सेवा समाप्ति एवं तात्कालिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, एमसीबी के विभागीय जांच के लिए पत्र लिखा है।
कलेक्टर ने पत्र उल्लेख करते हुए कहा है कि जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत फरवरी 2024 में तुलसी अमृत हॉस्पिटल चिरमिरी का निरीक्षण कर संस्था को सील की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही पश्चात् संबंधित संस्था की निरीक्षण की समस्त फाईल एवं नस्ती चोरी होने के बाद तद्संबंध में जांच प्रक्रियानुरूप की गई। जांच पश्चात् संबंधित विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) सुलेमान खान को जांच में दोषी पाया गया। अतः संबंधित को सेवा से पृथक किया जाना प्रस्तावित है। विदित हो कि सुलेमान खान वर्तमान में भरतपुर विकासखण्ड के जनकपुर में बीपीएम के पद पर पदस्त हैं।
विदित हो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला नवगठित जिला है एवं उक्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की नियुक्ति पूर्ववर्ती मातृत्व जिला कोरिया से हुई है, इसलिये संबंधित का सेवा समाप्ति का आदेश जारी करने को का गया है। वही पर इस पूरे कार्यवाई में फाईल चोरी जांच पश्चात् दोषी पाए गये, तात्कालिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, (वर्तमान शल्यक्रिया विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ) जिला एमसीबी की विभागीय जांच प्रस्तावित किया गया है।
पहले ही डीपीएम पद से भ्रष्टाचार में हटाये गये थे सुलेमान
एमसीबी जिले के डीपीएम सुलेमान खान को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक ने कोरिया जिले में ही पदस्थ आरएमएचसीएच सलाहकार पुष्पेन्द्र सोनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कोरिया को अपने मूल कार्यों के साथ साथ आगामी आदेश तक एमसीबी जिले का जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार लेने का आदेश गया था। बताते चलें कि कुछ दिनो पहले ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर जिले के प्रभारी डीपीएम सुलेमान खान एवं प्रभारी लेखपाल संतोष नायक के विरुद्ध उचित कार्रवाई एवं नियंत्रण स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। यह पूरी जाच मनेंद्रगढ़ निवासी की शिकायत पर इन दोनों की मिली भगत से एमसीबी जिले के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार किए जाने की पुष्टि के बाद की गई थी।