बरगवां। नगर परिषद बरगवा अमलाई के वार्ड क्रमांक 4 में निवासरत बग्गा परिवार के रिशु बग्गा के पुत्र एवं अमरजीत बग्गा के पौत्र गुरजस सिंह का शतरंज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर अमलाई में भव्य स्वागत किया गया।गुरजस का इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। सर्वप्रथम शहडोल रेलवे स्टेशन में जिला शतरंज संघ शहडोल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
निज निवास अमलाई बापू चौक में स्वागत की कड़ी में गुरजस सिंह के निज निवास में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राम शरण मिश्रा, मनीष सोनी, नमन श्रीवास्तव , सेवन ओसियन स्कूल संचालक राकेश सिंह एवं काशी जायसवाल मंचासीन रहे।
समारोह का संचालन अमरजीत बग्गा ने किया। जो स्वयं ही सभी खेल प्रतिस्पर्धा एवं खेल आयोजनों में इस उम्र में भी बड़ी स्फूर्ति के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं और क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास निरंतर करते रहते हैं यही नहीं इनके दादा अमरजीत बग्गा स्वयं ही एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं गुरजस के दादा अमरजीत बग्गा स्वयं ही गुरजस के लिए आइडल हैं।जो हर खेल को बड़ी चौव के साथ खेलते हैं इस अवसर पर संपूर्ण बाघ परिवार आए हुए आगंतुक विद्यालय से शिक्षकों एवं शतरंज संघ के वरिष्ठ एवं होनहार खिलाड़ियों के साथ सैकड़ो नगर जनों का आभार प्रकट किया।