इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस न उनको विश किया। वरुण धवन, ऐजाज खान, आयुष्मान शर्मा, ऐश्ले रेबेलो, ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर रेड वन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सलमान को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
वरुण धवन ने ट्वीट किया, हमारे देश के सबसे यंग, कूल और बेहद टैलंटेड ऐक्टर को जन्मदिन मुबारक हो। उन्होंने मुझे सिखाया कि अच्छा वह है जो अच्छा काम करे।
RedOne ने पोस्ट किया, खूबसूरत दिल और भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको प्यार, हेल्थ और सफलता मिले।
वहीं तुषार कपूर, रवीना टंडन, डेजी शाह, संगीता बिजलानी, आयुष्मान शर्मा, समीर सोनी और उनकी पत्नी, सलीम खान, हेलेन, अतुल अग्निहोत्री, अल्वीरा खान, अरबाज खान का बेटा और भी कई लोग सोहेल खान के घर पार्टी में इकट्ठे हुए।
वर्क फ्रंट पर बात करें तो सलमान खान की दबंग 3 बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी कमाई कर रही है। इसके बाद वह फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी औऱ जैकी श्रॉफ होंगे। फिल्म ईद 2020 में रिलीज होगी।
Source: Entertainment