तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैसी राष्ट्रदोही की तरह बर्ताव कर रहे हैं और उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि निजामाबाद में ओवैसी जनसभा करने जा रहे थे।
धर्मपुरी ने कहा है, ‘असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सांप्रदायिक और असंवैधानिक है तो वह यहां जनसभा को संबोधित नहीं कर सकते क्योंकि यहां तेलंगाना निकाय चुनाव के चलते निजामाबाद में कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। मैंने जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग और पुलिस को इसे लेकर खत लिखा है।’
उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैसी देश को बांटने आ रहे हैं। धर्मपुरी ने सवाल किया, ‘क्या वह उन लोगों के लिए लड़ना चाहते हैं जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से आ रहे हैं। वह एक देशद्रोही की तरह ऐक्ट कर रहे हैं। उनके खिलाफ राजद्रोह का केस होना चाहिए और हमेशा के लिए जेल भेज देना चाहिए।’
यह भी पढे़ं:
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ‘जो भी एनआरसी और के खिलाफ हैं, वे अपने घर के बाहर तिरंगा लहराएं। इससे बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत और काला कानून बना दिया है।’ ओवैसी ने इस रैली में ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया।
Source: National