के 54वें बर्थडे की शुरुआत काफी धूमधाम से हुई। उनके भाई सोहेल खान ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी। शाहरुख खान भी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए और दोनों की तस्वीर खिंचवाते हुए फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर के एक फ्रेम में जबरदस्त स्टार पावर देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
वैसे सलमान ज्यादातर अपने जन्मदिन की पार्टी पन्वेल फॉर्महाउस में सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस साल उन्होंने यह दिन अपनी बहन अर्पिता खान के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया। अर्पिता की डिलिवरी होने वाली है। सल्लू ने अपना केक अपने भांजे आहिल के साथ काटा। यह पार्टी सोहेल के बांद्रा रेजिडेंस पर हुई थी।
खान फैमिली से सलीम खान, सलमा खान, हेलेन, अतुल और अल्वीरा अग्निहोत्री, अरबाज खान, उनका बेटा और उनकी गर्लफ्रेंड पहुंचे थे। वहीं बॉलिवुड से कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, संगीता बिजलानी, समीर सोन वगैरह मौजूद रहे।
Source: Entertainment