नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी पर जारी बवाल के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सीएए और एनआरसी गरीबों पर हमला बताते हुए कहा कि यह नागरिकता का टैक्स है। देश का वक्त बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भारत और चीन को पूरी दुनिया एक रफ्तार से आगे बढ़ते हुए देखती है लेकिन आज भारत में सिर्फ हिंसा दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार नागरिकता कानून लेकर आई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के बाद राहुल ने कहा, ‘पहले दुनिया कहा करती थी कि भारत और चीन एक रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अब दुनिया में भारत में हिंसा देख रही है। सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है।’ राहुल गांधी सीएए और एनआरसी पर कहा, ‘एनसीआर हो या एनपीआर, दोनों गरीबों पर टैक्स हैं। नोटबंदी पर गरीबों पर टैक्स था। यह पूरी तरह गरीबों पर आक्रमण है। लोगों को नोटबंदी की तरह ही लाइन पर लगाया जाएगा। देश का समय बर्बाद किया जा रहा है।’
पढ़ें:
जीडीपी 4 पर रह गई है-राहुल
राहुल ने आगे कहा, ‘सरकार ने अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। जीडीपी जो कभी 9 हुआ करती थी आज 4 रह गई है, वह भी नए तरीके से। पुराने तरीके से जीडीपी देखा जाए तो 4 से भी कम होगी। गरीब पूछ रहा है कि नौकरी कैसे मिलेगी, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।’
‘भाई को भाई से लड़ाकर नहीं होगा देश का फायदा’इससे पहले महोत्सव में राहुल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में हिंसा में कमी आई है क्योंकि यहां की सरकार लोगों की आवाज सुनती है। राहुल ने कहा कि विधानसभा में एक व्यक्ति की नहीं, सबकी आवाज सुनाई देती है। उन्होंने तंज कसा कि बाकी प्रदेशों के हालात और देश भर में किसानों की हालत, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था को लोग जानते हैं। राहुल ने कहा, ‘हर धर्म, जाति, आदिवासी, दलित-पिछड़ों को साथ लिए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती। जब तक सबको जोड़ोगे नहीं, सबकी आवाज विधानसभा और लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक बेरोजगार और अर्थव्यवस्था का कुछ नहीं किया जा सकता है।’
डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम पर साधा था निशाना
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘झूठा’ बताया था। असम के डिटेंशन सेंटर का विडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।’ इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को ‘झूठों का सरदार’ बताया था।
Source: National