आने वाले समय मे समाज मे युवाओं की भूमिका होगी महत्वपूर्ण : नायक

युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा :  सोमनाथ पटेल

प्रदेश स्तरिय युवा सम्मेलन प्रदेश कार्यालय सम्पन्न

रायपुर, /प्रदेश मरार पटेल युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरिय युवाओं का सम्मेलन आज प्रदेश कार्यालय महामाई पारा स्थिति पटेल विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यरूप से राजेन्द्र नायक पटेल जी, संरक्षक श्री टी. आर. पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री रामेश्वर पटेल और सलाहकार श्री एन. के. पटेल, गरियाबंद जिला के संरक्षक श्री रोशन पटेल कार्यालय प्रभारी श्री खेलसिंह नायक, युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दुलेश्वर पटेल बैठक में उपस्थित थे। मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक पटेल ने शाकम्बरी माता की छाया चित्र पे पुष्प माला चढ़ा कर सम्मेलन की सुरुवात की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश के प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में युवाओ ने शिरकत किया।
उपस्थित युवाओं को प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओ की जोश देख के लगता है कि आने वाला समय मे समाज की बागडोर निःसंदेह युवाओं के हाथों में होगा। हमारे समाज को जिस प्रकार से कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल ने प्रदेश स्तर से जिला स्तर पर जो कार्य युवाओं को संगठित करने के लिए बीड़ा उठाया है ओ काबिले तारीफ है। श्री पटेल ने आगे कहा कि हमारे समाज के युवाओं का जो जोश जुनून और एकता हमारे समाज के लिये मिसाल है। श्री पटेल ने नारी सक्ती की मिसाल देख कर उन्होंने कांकेर की कुमारी साधना पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि बैठक में आपकी उपस्थित से नारी सक्ती के लिए एक संदेश है। जो समाज की सेवा में तत्पर है।
युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरे राज्य में ग्रामीण अंचल से शहर अंचल के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। प्रदेश में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और आने वाले दिनों में युवाओ को संगठित करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे निचले ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश के युवाओं को शामिल कर समाज के प्रख्यात ख्याति प्राप्त समाज सेवकों को कार्यशाला में आमंत्रित किया जाएगा। श्री पटेल ने कहा कि समाज के लिए गौरव की बात है कि युवा प्रकोष्ठ को स्वेछा से समाज के आगंतुकों ने सहयोग राशि प्रदान किया। इनमें अधिवक्ता श्री एन के पटेल, श्री त्रिपुरारी पटेल, श्री टी. आर. पटेल, श्री बसंत पटेल के साथ अन्य सामाजिक बंधुओं ने भी सहयोग राशि प्रदान किया।
सम्मेलन को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री दुलेश्वर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे सभी जिला में युवाओ को संगठित करने का कार्य किया जा रहा आने वाले समय मे इस कार्य को तेजी से किया जाएगा। श्री पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त जिला में युवा टीम का गठन करना, युवा प्रकोष्ठ का बैंक खाता खुलवाना, जिला तहसील, जनगणना, विविध कार्यक्रमों के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री रितेश पटेल, आईटी प्रमुख श्री कुमार पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री हरीश पटेल, श्री शंकर दयाल पटेल, श्री सियाराम पटेल श्री भगत पटेल, राजिम से श्री बसंत पटेल, श्री हरीश पटेल, श्री पवन पटेल, श्री चेतन पटेल, श्री उत्तम पटेल, श्री गोविंद पटेल, श्री पारसमणि पटेल, श्री देवलाल पटेल, श्री तोपेन्द्र पटेल, श्री कपिस सूर्यवंशी, श्री गोविंद पटेल सहित प्रदेश स्तर के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *