गोरखपुर हिंसाः जुमे को लेकर पुलिस अलर्ट, गुरुवार को शहर में निकाला फ्लैग मार्च

गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में को लेकर जुमे पर बवाल की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट है। बीते जुमे को हालांकि शांति रही लेकिन पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। वहीं, बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान बवाल में शामिल रहे 60 पत्थरबाजों की फोटो ऐल्बम तैयार की गई है। जल्दी ही उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

इससे पहले 60 लोगों का फोटो ऐल्बम जारी किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, जुमे को लेकर गोरखपुर पुलिस को गुरुवार को ही अलर्ट मोड में रखा गया है। एडीएम सिटी औक सीओ कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की शाम संवेदनशील कोतवाली इलाके में फ्लैग मार्च किया। इसमें आईटीबीपी के जवानों को खासतौर पर शामिल किया गया ताकि बवालियों में भय का माहौल बनाया जा सके। यह फ्लैग मार्च तिवारीपुर से शुरू होकर पाण्डेयहाता पर खत्म हुआ।

60 पत्थरबाजों की तस्वीर होगी जारी
पुलिस ने बीते दिनों हुए बवाल को लेकर तफ्तीश भी तेज कर दी है। पुलिस ने विडियो फुटेज के आधार पर 60 पत्थरबाजों को चिन्हित कर पोस्टर जारी किया था। गुरुवार को फिर पुलिस ने 60 और पत्थरबाजों की तस्वीर तलाश कर ली है। उनके पोस्टर भी शुक्रवार को जारी किए जा सकते हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *