मथुरा तेलशोधक कारखाने में मरम्मत के दौरान कनिष्ठ अभियंता समेत दो घायल

मथुरा, दो जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भारतीय तेल निगम के तेलशोधक कारखाने के एक इकाई में बिजली उपकरणों की मरम्मत के दौरान एक कनिष्ठ अभियंता और सहयोगी घायल हो गए । उल्लेखनीय है कि इन दिनों मथुरा के तेलशोधक कारखाने में तीन साल में एक बार होने वाला ‘मेंटेनेन्स वर्क’ चल रहा है। इसके लिए बीते एक दिसम्बर से 40 दिन के लिए सभी इकाईयों में ‘शट डाउन’ लेकर पूरी तरह मरम्मत एवं रखरखाव का काम कराया जा रहा है। रिफाइनरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच एक इकाई में रिफाइनरी के नियमित कर्मचारी तथा कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर तथा उनका सहायक रोहताश सिंह बिजली उपकरणों की मरम्मत करते हुए अचानक एक चिंगारी छिटकने से घायल हो गए। चिंगारी का ज्यादा प्रभाव रोहताश के चेहरे पर पड़ा है जबकि अभियंता का हाथ और शरीर प्रभावित हुआ है। रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘दोनों को तुरंत ही रिफाइनरी टाउनशिप स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के बाद अभियंता ने तो आज ही काम भी शुरु कर दिया जबकि उनके सहायक का इलाज अभी जारी है।’ उन्होंने बताया, ‘वरिष्ठ तकनीशियनों के मुताबिक घटना के दौरान दोनों कर्मियों ने कार्य के दौरान सुझाए गए सुरक्षा उपाय नहीं किये थे । इसलिए उन्हें यह चोट पहुंची है । ठेका कर्मचारी रोहताश का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है और वह भी हर प्रकार के खतरे से बाहर है।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *