उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ने मुख्य राजस्व अधिकारी पर धमकी देने और का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, जिले की बांसडीह तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने उन्हें धमकाते हुए एक लाख 20 हजार रुपये देने के लिए कहे और मना करने पर उनके साथ मारपीट की।
हालांकि, जिले के डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने तहसीलदार के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों में आपसी विवाद जरूर है लेकिन मारपीट की बात गलत है। वहीं, तहसीलदार के मुताबिक, उन्होंने इसे लेकर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा कि ने उन्हें 12 महीने के हिसाब से एक लाख 20 हजार रुपये देने के लिए कहे थे और जब उन्होंने इसे देने से मना कर दिया तो सीआरओ ने अपने बेटे और तीन रिश्तेदारों के साथ उनके साथ मारपीट की।
डीएम ने नकारा आरोप
तहसीलदार ने कहा कि उनके साथ सीआरओ के बेटों ने भी मारपीट और बद्तमीजी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनके आवास में बंधक बनाकर पीटा गया है और इससे उनके सिर में भी चोट आई है। गुलाब चंद्रा ने बताया कि उन्होंने सदर कोतवाली में मामले को लेकर तहरीर दी है। हालांकि, घटना के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि मारपीट की घटना गलत है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार उनसे मिले थे। उन्हें सीआरओ के व्यवहार से दुख पहुंचा है। दोनों अधिकारियों को बैठाकर समझाया जाएगा।
Source: International