नोएडा, दो जनवरी (भाषा) नोएडा में थाना दादरी की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल तथा करीब 1,20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। गौतम बुध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुबोध तथा पवन उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से थाना साइट-5 क्षेत्र से लूटी गई एक मोटरसाइकिल तथा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सिटी सेंटर अंडरपास से 27 जुलाई को अमर भाटिया नामक व्यक्ति से हुई नौ लाख रुपए की लूट की रकम में से एक लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि एक सुबोध लूटपाट के मामले में भी वांछित था।
Source: International