मथुरा, दो जनवरी (भाषा) जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जाते समय जापानी पर्यटक टकाशी कुमोटो की कार सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई टकाशी और कार चालक उत्तम सिंह घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 126 के समीप हुआ। टोल चौकी प्रभारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पीआरवी (1939) की टीम मौके पर पहुंची। पीआरवी टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा स्थित ट्रॉमा अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। चालक उत्तम सिंह नयी दिल्ली के हरिनगर का रहने वाला है।
Source: International