लेंगर ने 80 साल के बुजुर्ग को दी AUS की क्रिकेट कैप

सिडनी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया। टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने 80 साल के दिव्यांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी। सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है। सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं। इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है।

सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उनका गृहनगर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया। बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वह एससीजी आए और कोच जस्टिन लेंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया।’

वीडियो में डीन ने लेंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘धन्यवाद जस्टिन। आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए।’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *