कोहरे के कारण 247 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द

नई दिल्ली
देश के कई इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। हालांकि, कई राज्यों में तापमान बढ़ने से थोड़ी राहत भी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के लगभग सभी हिस्से, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्से, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में पिछले 24 घंटे में तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ा है।

रेलवे के मुताबिक, देशभर में कम-से-कम 88 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि दो ट्रेनों सिरसा-लुधियाना पैसेंजर एवं बिकानेर-चुरु पैसेंजर का समय बदल दिया गया है। 54633 सिरसा-लुधियाना के खुलने का समय 30 मिनट जबकि 74831 बिकानेर-चुरु पैसेंजर के खुलने का समय 1.30 घंटा आगे कर दिया है। रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, 61 ट्रेनों का रास्त बदल दिया गया है।

कोहरे का असर इतना गहरा है कि 247 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल कर दिया गया है। यानी, ये ट्रेनें आखिरी गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही यात्रा खत्म कर रही हैं। मसलन, 53345 चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर आज चुनार स्टेशन तक ही जाएगी। उसे चुनार से इलाहाबाद तक के लिए कैंसल कर दिया गया है। ट्रेन रनिंग डीटेल्स
क्लिक कर देख सकते हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *