मेरठ में मस्जिद के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला युवक गिरफ्तार

मेरठ
पश्चिम यूपी के मेरठ जिले में शुक्रवार को मस्जिद के पास देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जिले की तमाम मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज को संपन्न कराया गया। ज्यादातर मस्जिदों में देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। वहीं मेरठ के मवाना कस्बे में एक मस्जिद के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने बताया कि मवाना कस्बे में एक मस्जिद के पास स्थानीय दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक का नाम अबूजर है और उसपर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूजर को गिरफ्तार किया गया है और उसके साथी भागने में कामयाब हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि इस घटना के अलावा शुक्रवार को मेरठ में कही भी किसी अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई।

पहरे के बीच हुई जुमे की नमाज
शुक्रवार को मेरठ की मस्जिदों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा रहा। मेरठ में सबसे संवेदनशील हापुड़ अड्डे पर भी आम दिनों की तरह ही चहल-पहल रही। इसके अलावा पश्चिम यूपी के सहारनपुर में भी जुमे की नमाज को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया। इस दौरान जिले का खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहा।

सहारनपुर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
सहारनपुर के जामा मस्जिद में बड़ी तादाद में लोगों ने नमाज अदा की और घर को लौटे। पुलिस की ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। देवबंद में जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराया गया। देवबंद में दारुल उलूम के बगल में रशीदिया मस्जिद में नमाजियों की बड़ी तादात को देखते हुए एसपी देहात फोर्स से साथ मौजूद रहे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *