वाइटनर से उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में आरोपी शिक्षक पर अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

अंबेडकरनगर
उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में उपस्थिति पंजिका में लगाने के मामले में जांच में दोषी मिले शिक्षक पर शिक्षा महकमा कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है। एक महीने पहले एबीएसए ने शिक्षक को दोषी बताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी, लेकिन बीएसए भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए शिक्षक को पनाह देकर कार्रवाई से बच रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले के कटेहरी ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर प्रथम में प्रधानाध्‍यापक पद पर तैनात शिक्षक शिव शंकर गुप्ता पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था कि वह जिस दिन स्कूल नही आते हैं, उस दिन की उपस्थिति पंजिका में वह बाद में वाइटनर लगाकर खुद को उपस्थित दिखा देते हैं। इसके अलावा हेडमास्टर पर मिडडे मील में घटिया किस्म का भोजन बनवाने का भी आरोप है। मामले में नवभारत टाइम्स अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी कटेहरी राम चंदर मौर्या के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच का आदेश दिया था।

जल्‍द दी जाएगी शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि: बीएसए
बीएसए के आदेश के बाद जांच कमेटी ने विद्यालय में जाकर जांच की तो तो पाया कि शिक्षक द्वारा उपस्थिति पंजिका में वाइटनर लगाकर हेरफेर किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने मिड डे मील में घटिया भोजन की शिकायत भी की थी। जांच के दौरान एबीएसए ने पाया कि स्कूल में मिड डे मील के रजिस्टर पर प्रतिदिन औसतन 100 से ज्यादा बच्‍चों की उपस्थिति दिखाई जाती है जबकि उस दिन 94 बच्चे ही विद्यालय में मौजूद थे। जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में शिक्षक को दोषी दिखाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में बीएसए अतुल कुमार सिंह का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को दोषी पाया है। जल्‍द ही शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *