वाराणसी में नए साल से होगी विदेशी निवेश की शुरुआत, अस्पताल बनाएगी यूएई की कंपनी

विकास पाठक, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के लिए साल 2020 कई सौगात लेकर आया है। इसमें सबसे प्रमुख की शुरुआत होना है। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) की कंपनी एनएमसी हेल्‍थकेयर यहां एशिया का सबसे आधुनिकतम 21 मंजिला अस्‍पताल बनाएगी। इसके शिलान्‍यास की तारीख तय हो गई है।

संत कबीर के परिनिर्वाण दिवस पर पांच फरवरी को अस्‍पताल का निर्माण शुरू होकर एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, परिवहन, शिक्षा, स्‍वच्‍छता समेत अन्‍य क्षेत्रों की कई परियोजनाएं नए साल में शुरू और पूरी होने से आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसी क्रम में एक हजार करोड़ के पहले विदेशी निवेश से बनने वाला 500 बेड का अस्‍पताल संत कबीर को समर्पित होगा।

शहर के वरुणापार इलाके शिवपुर में कबीरचौरा मठ मूलगादी की पांच एकड़ जमीन पर यूएई की कंपनी एनएमसी द्वारा बनवाए जाने वाले संत कबीर सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्‍सा के साथ 21 वीं मंजिल पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध होगी। हॉस्पिटल के पास ही रेलवे की जमीन पर एक हजार चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था होग। इसके लिए एग्रीमेंट हो चुका है। हॉस्पिटल में काम करने वाले 2000 डॉक्‍टरों और कर्मचारियों के लिए अलग कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन खरीद भी अंतिम दौर में है।

देशभर से जुटेंगे कबीरपंथी
कबीरचौरा मठ मूलगादी के महंत आचार्य विवेक दास ने बताया कि संब कबीर की सोच के अनुरुप अस्‍पताल का निर्माण पांच फरवरी से शुरू होने के मौके पर देशभर के कबीरपंथी जुटेंगे। सहमति पत्र की शर्त के मुताबिक अस्‍पताल की 30 प्रतिशत बेड कबीर मठ के लिए आरक्षित रहेगी तथा प्रबंधन में भी मठ की भागीदारी होगी। 2021 में कबीर के परिनिर्वाण दिवस के दिन अस्‍पताल की ओपीडी चालू हो जाएगी।

लुलु ग्रुप भी करेगा निवेश
संयुक्‍त अरब अमीरात के कारोबारी समूह लुलु ग्रुप भी बनारस में निवेश करेगा। बड़ा आधुनिक मॉल व होटल बनाने के लिए दस एकड़ जगह की तलाश हो चुकी है। जल्‍द जमीन की खरीद कर काम शुरु करने का प्‍लान है। इस प्रॉजेक्‍ट में भी करीब एक हजार करोड़ का निवेश होगा। बनारस में बनने वाला शॉपिंग मॉल देश के टॉप मॉल में एक होगा। लुलु ग्रुप में अब तक का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि शहर में बनाया है।

पूरी होने वाली हैं ये परियोजनाएं
बनारस में जापान के सहयोग से बन रहे 186 करोड़ की लागत वाले ‘रुद्राक्ष’ कन्‍वेंशन सेंटर का काम मार्च तक पूरा होने पर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेगा। बनकर तैयार हो चले चौकाघाट और आशापुर फ्लाईओवर के खुलने से शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुधरेगी। उधर, बीएचयू में 200 बेड का सुपर स्‍पेशियलिटी सेंटर चालू होगा। भव्‍य विश्‍वनाथ धाम भी बनने लगेगा। शहरी सीमा से सटे लमही सहित 79 गांव शहर बनेंगे तो शहर की आउटर रिंग रोड के किनारे नई काशी बसेगी और इं‍डस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा।

बनारस के स्‍कूलों में पढ़ने वाले एक लाख बच्‍चों के लिए दोपहर का भोजन तैयार करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन का सेंट्रलाइज्‍ड किचेन अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्‍मार्ट सिटी परियोजना के तहत पहली मल्‍टीस्‍टोरी पार्किंग का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *