दुराचार की शिकार युवती ने जब आरोपियों की बात मानने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उसे छत से फेंक दिया था। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे युवती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रिफर कर दिया गया।
गाजीपुर के एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को परिवारवालों द्वारा तहरीर मिली थी। तहरीर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 1 जनवरी की देर रात गांव के पड़ोस के लड़कों द्वारा नए साल की पार्टी मनाई जा रही थी। इस दौरान बिहार से रिश्तेदारी में आई युवती भी मौजूद थी। देर रात होने के बाद एक युवक ने उस युवती को किसी बहाने से छत पर बुलाया और उसको पकड़ लिया। इतने में और युवक भी पहुंच गए। फिर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
Source: International