मीरजापुर: पेड़ पर लटककर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दे दी जान

मीरजापुर
यूपी के मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सुबह एक प्रेमी युगल ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना विंध्याचल थानाक्षेत्र के अरंगी सरपत्ती गांव के बगीचे की है। आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल एक ही गांव से हैं। आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर प्रेमी युगल का लटकता शव देखकर हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि विंध्याचल क्षेत्र अरंगी सरपत्ती गांव के बगीचे में स्थित एक आम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त अरंगी सरपत्ती गांव निवासी दिलीप कुमार सोनकर (20) और ऊषा (19) पुत्री राजकुमार सोनकर के रूप में की गई। बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था और शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गांव होने के चलते लड़की के परिजन तैयार नहीं हुए। इसे लेकर दोनों परिवारों में कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। शादी न हो पाने पर दोनों ने आत्महत्या कर ली।

एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *