कियारा के हावभाव देखकर सिद्धार्थ को मामला समझते देर न लगी। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने अफ्रीका हॉलिडे की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि दोनों ने कोई भी तस्वीर साथ में पोस्ट नहीं की लेकिन मजेदार बात है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट में काफी चीजें कॉमन हैं।
अपने-अपने इंस्टा हैंडल्स पर सिड और कियारा ने अपनी सफारी विजिट की कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें दोनों के साथ होने का इशारा कर रही थीं इन्हीं में से एक ऐसी तस्वीर है जिसमें दोनों की इंस्टा स्टोरी पर दिख रही है। यह एक एयरक्राफ्ट की तस्वीर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे उस वक्त शुरू हुए जब दोनों को कई बार साथ में देखा गया। कियारा कई पार्टीज में सिद्धार्थ के साथ गाड़ी में पहुंची हैं। हालांकि इससे पहले दोनों सिंगल होने का दावा कर चुके हैं और इस पर उनकी तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Source: Entertainment