शाहरुख खान और प्रभास नहीं, पिछले दशक में सबसे ज्यादा देखीं गई सलमान खान की फिल्में

पिछले दशक में बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की कई लिस्ट सामने आ चुकी हैं। हालांकि कोई फिल्म सिर्फ अपने बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से ही नहीं, बल्कि दर्शकों के प्यार से भी फिल्म को हिट बनाते हैं। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की एक हालिया रिपोर्ट में पिछले दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बॉलिवुड फिल्मों की एक लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में उन फिल्मों शामिल किया गया है, जो थिअटर्स और टीवी पर सहसे ज्यादा बार देखी गई है।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ है। लेकिन टॉप 10 लिस्ट में डॉमिनेट कर रहे हैं। दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप दस फिल्मों में सलमान खान की चार फिल्में बजरंगी भाईजान , टाइगर जिन्दा है, दबंग और सुल्तान शामिल हैं। इसके अलावा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।

पूरी लिस्ट यहां देखें
1. बाहुबली : द कन्क्लूजन (2017)
2.बजरंगी भाईजान (2015)
3. बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)
4. दंगल (2016)
5. गोलमाल अगेन (2018)
6. पीके (2014)
7. टाइगर ज़िंदा है (2018)
8. दबंग (2010)
9. सुल्तान (2016)
10. चेन्नै एक्सप्रेस (2013)

पिछले दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन भी शामिल है। पिछले दिनों ऐक्टर तुषार कपूर ने ‘गोलमाल अगेन’ का हिस्सा होने को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले दशक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है। इसमें दो दक्षिण की डब फिल्म है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *