इस लिस्ट में सबसे ऊपर की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ है। लेकिन टॉप 10 लिस्ट में डॉमिनेट कर रहे हैं। दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप दस फिल्मों में सलमान खान की चार फिल्में बजरंगी भाईजान , टाइगर जिन्दा है, दबंग और सुल्तान शामिल हैं। इसके अलावा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है।
पूरी लिस्ट यहां देखें
1. बाहुबली : द कन्क्लूजन (2017)
2.बजरंगी भाईजान (2015)
3. बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)
4. दंगल (2016)
5. गोलमाल अगेन (2018)
6. पीके (2014)
7. टाइगर ज़िंदा है (2018)
8. दबंग (2010)
9. सुल्तान (2016)
10. चेन्नै एक्सप्रेस (2013)
पिछले दशक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन भी शामिल है। पिछले दिनों ऐक्टर तुषार कपूर ने ‘गोलमाल अगेन’ का हिस्सा होने को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले दशक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है। इसमें दो दक्षिण की डब फिल्म है।
Source: Entertainment