उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर ऐसिड फेंक दिया था। इस हरकत के बाद फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को कर लिया गया है। आरोपी पति ने पुलिस को बताया है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है इसलिए गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
ऐसिड हमले में आरोपी की पत्नी के साथ-साथ उसकी 10 साल की बेटी भी झुलस गई थी। दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है कि बीते दिनों जंगल डुमरी के तेतरिया टोला निवासी श्रीराम निषाद (55) को पत्नी नीलम (34) पर अवैध संबंध को लेकर शक था। इस बात पर दोनों में अकसर विवाद होता था।
में पत्नी के साथ बेटी भी हुई थी घायल
शुक्रवार की रात नीलम अपनी 10 साल की बेटी खुशबू के साथ छत पर एक कमरे में सो रही थी। पति-पत्नी में फिर झगड़ा होने लगा। गुस्साए श्रीराम ने डिब्बे में रखा तेजाब नीलम के चेहरे पर फेंक दिया। तेजाब की जद में नीलम की 10 वर्षीया बेटी खुशबू भी आ गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे दरवाजे पर एक साइकल मिली। गैलन में तेजाब पहले से लाकर रखा गया था। पुलिस को शक है कि योजना बनाकर यह घटना अंजाम दी गई है। अब पुलिस यह पता लगाएगी कि श्रीराम निषाद ने तेजाब कहां से खरीदा था। तेजाब बेचने वाले के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
Source: International