'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के लुक से इम्‍प्रेस हुए फैंस, शेयर करने लगे असली गंगूबाई की तस्‍वीर

ऐक्ट्रेस ने बुधवार को आने वाली फिल्‍म ” से अपने फर्स्‍ट लुक्‍स को शेयर किया। जो दो पोस्‍टर उन्‍होंने शेयर किए हैं, उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में आलिया बिल्‍कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं। दोनों ही पोस्‍टर्स में ऐक्‍ट्रेस के अलग-अलग लुक दिख रहे हैं। पहले पोस्टर में आलिया गंगूबाई के जवानी के दिनों में दिखाई दे रही हैं और ब्लू ब्लाउज व रेड स्कर्ट में अपने पास पिस्टल रखे नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह लाल बिंदी और हरे रंग के कंगन पहने हुए हैं।

वहीं, दूसरे पोस्टर में आलिया बिल्कुल माफिया क्वीन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। इस ब्लैक ऐंड वाइट पोस्टर में आलिया ने बड़ी बिंदी लगाई हुई है और उनका लुक माफिया की तरह खतरनाक दिख रहा है। फैंस से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्‍का शर्मा, श्रद्धा कपूर जैसे सिलेब्‍स तक ने आलिया के गेटअप से इम्‍प्रेस नजर आए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की।

जहां लोग सोशल मीडिया साइट्स पर ऐक्‍ट्रेस के लिए अपना प्‍यार दिखा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अब असली गंगूबाई की भी तस्‍वीर शेयर कर रहे हैं। एक ब्‍लैक ऐंड वाइट फोटो तेजी से वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि यह गंगूबाई हैं। इस फोटो में एक बुजुर्ग महिला माथे पर लाल रंग की बड़ी बिंदी लगाए दिख रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए कई लोगों ने फिल्‍म को लेकर अपनी एक्‍साइटमेंट जाहिर की और कहा कि वे इस कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म में आलिया कमाठीपुरा की मशहूर माफिया गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं जो 60 के दशक में कम उम्र में वेश्यावृत्ति करने के बाद मुंबई की एक प्रभावशाली महिला बन गई थीं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। फिल्म 11 सितंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *