हरदोई: टारगेट पूरा करने के चक्कर में गर्भवती महिला की कर दी गई नसबंदी

हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कछौना सीएचसी में टारगेट पूरा करने के चक्कर में स्वास्थ्यकर्मियों ने एक की कर दी। पीड़िता के पति ने मामले की शिकायत की है। सीएमओ डॉक्टर एसके रावत का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। महिला का कहना है कि वह बच्चा नहीं चाहती थी लेकिन उसकी जांच किए बिना ही नसबंदी कर दी गई।

कुसमा पत्नी उदय वीर निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज कछौना पतसेनी ने शिकायत में बताया है कि 23 दिसंबर को उसने स्वास्थ्य केंद्र कछौना में नसबंदी कराई थी। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से उसने पहले जांच कराए जाने को कहा। वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे बताया कि जांच हो गई है और उसको गुमराह कर उसकी नसबंदी कर दी गई।

पीड़िता के अनुसार, वह बच्चा नहीं चाहती थी क्योंकि उसके दो लड़का और एक लड़की है। इधर कुछ शक होने पर जब उसने जांच कराई तो वह निकली। उसने स्वास्थ्यकर्मियों पर का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक किसलय वाजपेई ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है और जानकारी करके इस मामले की जांच कराई जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *