सिर में चोट, दूसरे वनडे में टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में विकेटकीपर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में उनके सिर पर गेंद लग गई थी जिसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। बताया गया है कि आखिरी वनडे में वह खेलेंगे या नहीं, इसपर फैसला उनकी प्रतिक्रिया के हिसाब से ही लिया जाएगा।

पहले यह बात सामने आई थी कि ऋषभ टीम के साथ राजकोट नहीं जाएंगे क्योंकि सामान्य तौर पर सिर में गेंद लगने के बाद 24 घंटे तक किसी खिलाड़ी को निगरानी में रखा जाता है। इस बात पर असमंजस था कि वह दूसरे मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। दरअसल भारत की पारी के दौरान 44वें ओवर में पैट कमिंस की बाउंसर गेंद उनके हेलमेट से टकराई थी जिस पर वह आउट भी हो गए थे।

बताया गया है कि ऋषभ पंत को बेंगलुरु जाना होगा। यहां सिर में चोट लगने के बाद की व्यवस्था दी जाएगी। बीसीसीआई ने कहा, ‘रिहैबिलिटेशन प्रोटोकॉल के तौर पर यह फैसला लिया गया है।’ बीसीसीआई ने यह भी बताया कि पंत सामान्य हैं।

ऋषभ पंत अनुमति लेकर खेल से बाहर हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल ने विकेट कीपिंग की जिम्मेदेरी संभाली। बीसीसीआई ने भी अपने बयान में कहा था कि पंत को निगरानी में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे 17 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जिसके बाद भारत की टीम 255 रन पर सिमट गई थी जिसमें पंत ने 33 गेंद में 28 रन बनाए थे। राहुल ने विकेटकीपिंग की तो मनीष पांडे पंत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरूआती मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *