नोएडा, 19 जनवरी (भाषा) जनपद के दो युवकों पर थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से एक दलित युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर उसे फेंकने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान युवती की मौत के बाद उसके परिजनों की तरफ से आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गौतम बुध नगर के पुलिस उपायुक्त (प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक, 20 वर्षीय कुमारी सोनिया (काल्पनिक) सेक्टर-68 स्थित एक कंपनी में काम करती है। 17 जनवरी को वह घर से कंपनी में काम करने के लिए गई। वहां से सचिन व श्याम नामक दो युवक उसको अगवा करके जबरन यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते मथुरा की तरफ ले गए। शिकायत में कहा गया कि दोनों आरोपियों ने सोनिया के साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया, तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के नोझिल थाना क्षेत्र में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। पिता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक आरोपियों के साथ दीपा नाम की एक युवती और गई थी। जिसने फोन करके उनको उनकी बेटी के घायल होने की सूचना दी। शर्मा ने कहा कि शिकायत के मुताबिक गंभीर हालत में उसको जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने कहा कि युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को नामित करते हुए थाना सेक्टर-49 में सामूहिक बलात्कार व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि युवती का यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया था। सामूहिक बलात्कार की बात गलत है। उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी हो पाएगी।
Source: International