देवरिया: नैशनल हाइवे पर गाड़ियों से तेल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने नैशनल हाइवे पर चलने वाले वाहनों से तेल और बैट्री चुराने वाले एक इंटरस्टेट के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े ट्रकों से तेल, बैट्री एवं टावरों की बैट्री चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक जरकिन डीजल तथा खाली गैलन, पाइप, बैट्री, तमंचा कारतूस और दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के ऊपर पूर्वांचल के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाशों पर पूर्वांचल के विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मुकदमे
अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे से दो लग्जरी गाड़ियों में सवार छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जो किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से गाड़ियों में से तेल तथा बैट्री चुराने वाले उपकरण और जरकिन, बैटरी, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि इन बदमाशों पर पूर्वांचल के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पूर्वांचल के कई जिलों में सक्रिय था गिरोह
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना प्रेमचंद्र यादव ने बताया, ‘हमारा गिरोह देवरिया गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में सक्रिय है। हम लोग हाइवे पर खड़ी गाड़ियों की टंकी एवं बैतालपुर स्थिति डिपो के टैंकरों में से तेल एवं बैटरी की चोरी करते थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रेमचंद्र यादव आजमगढ़, अंजेश बहराइच, कृष्णा पासवान, सीताराम निषाद, चन्द्रेश, सत्येन्द्र सिंह जिला गोरखपुर के रूप में हुई।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *