मुंबईसेना के श्रीनू बुगथा और गत चैंपियन सुधा सिंह ने रविवार को यहां आयोजित के 17वें चरण में भारतीयों में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकीं सुधा सिंह ने 2:45:30 सेकंड के समय से खिताब जीता। सुधा मैराथन में ओवरआल 10वें स्थान पर रहीं।
ज्योति गवाटे (2:49:14) दूसरे और श्यामली सिंह (2:58:44) तीसरे नंबर पर रहीं। सेना के श्रीनू बुगथा ने 2:18:44 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया, वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे।
पढ़ें,
शेर सिंह 2:24:00 सेकंड के समय से दूसरे और सेना के दुर्गा बहादुर बुद्धा 2:24:03 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।
Source: Sports