ऐमजॉन पर पीयूष गोयल के बयान पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- इससे देश का भला नहीं होगा

भोपाल
कांग्रेस नेता ने रविवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री के कंपनी के बारे में दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पीयूष गोयल ने कहा था कि ऐमजॉन हमारे देश में करके भारत पर कोई एहसान नहीं कर रही है। सिंधिया ने कहा कि जब देश को निवेश की सख्त जरूरत है, उस समय मंत्री द्वारा ऐसी टिप्पणी करने से देश का भला नहीं होगा। सिंधिया ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि ऐसी टिप्पणी की गई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘आज देश की आर्थिक प्रगति की दर बढ़ाने, विदेशी निवेश आकर्षित करने, महंगाई पर काबू पाने और बेरोजगारी को समाप्त करने की सख्त जरूरत है और इन चारों मुद्दों पर आज देश की बड़ी चिंताजनक स्थिति है, जो शायद पिछले 25-30 साल में नहीं रही हो।’ ऐमजॉन द्वारा भारत में निवेश करने पर पीयूष गोयल द्वारा तीन दिन पहले की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, ‘देखिए, कोई भी निवेशकर्ता जब किसी भी देश में निवेश करता है, उससे देश का भी भला होता है और निवेशकर्ता का भी भला होता है। लेकिन मैं नहीं मानता कि यह उचित है कि जब कोई भागीदारी हो निवेशकर्ता के बीच में और देशहित के बीच में, कोई भी ऐसी टिप्पणी जो उस भागीदारी को छोटा करे या उसे कम करने की कोशिश करे।’

‘ऐसी टिप्पणी से निवेशकर्ता में ऊर्जा नहीं आनेवाली’
सिंधिया ने आगे कहा, ‘मैं नहीं मानता कि यह उचित है। अपना दुर्भाग्य है कि ऐसी टिप्पणी की गई। आज देश में निवेश की सख्त जरूरत है। पूरे विश्व में हर देश निवेश के लिए रेड कारपेट लगा रहा है और अगर हमारे देश में हम ऐसी टिप्पणी करें तो इससे निवेशकर्ता में तो ऊर्जा नहीं आने वाली।’ उन्होंने कहा कि वैसे भी देश के अंदर जितने भी उद्योगपति हैं उनकी ऊर्जा तो निवेश करने के लिए समाप्त हो गई है इसलिए आज हमें (विदेशी) निवेशकर्ता को आकर्षित करने की जरूरत है।

सिंधिया ने बताया, ‘आज अंतरराष्ट्रीय जगत में जो स्थिति है, वही हमारे देश के अंदर की स्थिति है। राज्यों के बीच में भी प्रतिस्पर्धा है। हर राज्य के बीच में प्रतिस्पर्धा है कि आप उस राज्य में निवेश मत करो, आप हमारे यहां निवेश करने आओ। इसी उदाहरण के साथ मैं समझाना चाहता हूं कि अगर किसी राज्य ने निवेशकर्ता पर (गोयल जैसी) यह टिप्पणी कर दी तो कितने और राज्य हैं उनको पकड़ने के लिए। कहेंगे कि आप वहां छोड़ों, आप यहां आ जाओ। वैसे ही स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है।’

के निवेश की बातों पर पीयूष गोयल ने की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के भारत में एक अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को पीयूष गोयल ने कहा था कि ऐमजॉन भारत में निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाजार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *