स्मिथ बोले, शानदार विराट तोड़ेंगे कई रेकॉर्ड

नई दिल्ली
कुछ साल पहले सचिन तेंडुलकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके रेकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं। और विराट कोहली ने इस बात को सच साबित कर दिया है। वह सचिन के कई रेकॉर्ड तोड़ चुके हैं और कई के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इनमें से एक वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा शतक भी है। सचिन के नाम 50 ओवरों के प्रारूप में 49 शतक हैं और कोहली यहां 43 शतक लगा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 70 सेंचुरी निकल चुकी हैं और शतकों का शतक अब उनकी पहुंच में नजर आता है। यह कोहली के बल्ले का इकबाल ही है कि उनके विरोधी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर में सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ भी कोहली के खेल के कायल हैं।

स्मिथ से बात हो और कोहली का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना मौजूदा क्रिकेट का सबसे हॉट टॉपिक कहा जा सकता है। इन खिलाड़ियों के मौजूदा रेकॉर्ड्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि अपने करियर के अंत तक क्रिकेट में बल्लेबाजी के सभी बड़े रेकॉर्ड्स इन दोनों के पास होंगे।

स्मिथ से जब कोहली से तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी सादगी से भारतीय कप्तान की खूबियां गिनाईं। वह न सिर्फ कोहली की बल्लेबाजी बल्कि उनकी कप्तानी के भी प्रशंसक हैं।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का टेस्ट रेकॉर्ड

मैच पारी रन औसत सर्वोच्च 100/50
विराट कोहली 84 141 7202 54.97 254* 27/22
स्टीव स्मिथ 73 131 7227 62.84 239 26/29

स्मिथ कहते हैं, ‘बेशक, कोहली लाजवाब हैं। उनके आंकड़े खुद इस बात की गवाही देते हैं। मुझे लगता है कि तीनों प्रारूपों में वह शानदार खिलाड़ी हैं। और मुझे लगता है कि वह आने वाले समय में कई अन्य रेकॉर्ड तोड़ेंगे। वह कई रेकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं और मैं साफ देख रहा हूं कि भविष्य में उनके बल्ले से कई और कीर्तिमान स्थापित होंगे।’

विराट और स्मिथ का वनडे रेकॉर्ड

मैच पारी रन औसत सर्वोच्च स्ट्राइक रेट 100/50
विराट कोहली 245 236 11792 59.85 183 93.39 43/57
स्टीव स्मिथ 121 106 4039 42.96 164 86.89 9/24

स्मिथ ने कहा कि कोहली में रनों की भूख है और वह कम होने का नाम ही नहीं ले रही। उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन पर लगाम लगा पाएंगे।

कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘कप्तान के रूप में वह भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट में नंबर वन की पोजिशन पर पहुंचा चुके हैं। मैं जितना उन्हें देखा है वह अपने लिए बहुत उच्च स्तर स्थापित रखते हैं। वह फिटनेस को लेकर बहुत सजग हैं। वह भारतीय टीम को बहुत आगे ले जा रहे हैं।’

सचिन तेंडुलकर का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड

मैच पारी रन औसत सर्वोच्च 100/50
टेस्ट 200 329 15921 53.78 248 51/68
वनडे 463 452 18426 44.83 200* 49/96

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कोहली ने दर्शकों से स्मिथ की हौसलाअफजाई करने को कहा था, इस बात से स्मिथ काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में जो विराट ने किया वह देखकर काफी अच्छा लगा। उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन यह बहुत अच्छी बात थी और मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।’ कोहली को इसके लिए ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट’ का इनाम भी मिला।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *