पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून () की धाराओं पर स्पष्टीकरण मांगा। ममता ने इसके साथ ही केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
दार्जीलिंग में सीएए के खिलाफ चार किलोमीटर लंबे विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केन्द्र सरकार केवल गैर-बीजेपी शासित राज्यों में सीएए को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र सरकार के भय से पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्य नई दिल्ली में एनपीआर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे।
बनर्जी ने हिंदी में रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘हर दिन केंद्रीय गृह मंत्री नए उपदेश दे रहे हैं। कल उन्होंने कहा कि हम (विपक्षी पार्टियां) लोगों को गुमराह कर रहे है। मैं उनसे यह स्पष्ट करने के लिए कहना चाहूंगी कि क्या किसी व्यक्ति को पहले विदेशी घोषित किया जाएगा और उसके बाद उसे सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन की अनुमति होगी।’ उन्होंने दोहराया कि पश्चिम बंगाल में सीएए, एनपीआर और एनआरसी की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को राज्य से बाहर करने के लिए, बीजेपी को पहले ‘उन्हें बाहर फेंकना होगा।’
मुख्यमंत्री ने चौकबाजार क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘असम में एनआरसी के कारण लाखों गोरखा बेघर हो गए। हम दार्जिलिंग में ऐसा होने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि मैं यहां हूं।’ शाह ने विपक्षी पार्टियों पर सीएए को लेकर लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया था और कहा था कि विरोध प्रदर्शनों के बावजूद इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। इससे पूर्व ममता ने सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ राज्य के विभिन्न भागों में दस विरोध मार्च और छह रैलियों का नेतृत्व किया था।
Source: National