न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐक्ट्रेस की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं। हॉस्पिटल अथॉरिटीज इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है, वहीं अभी यह साफ नहीं है कि शबाना को कब तक डिस्चार्ज किया जाएगा।
कई सिलेब्स शबाना को देखने पहुंचे हॉस्पिटल
ऐक्ट्रेस के पति और राइटर जावेद अख्तर ने बताया कि सभी रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं और उनकी पत्नी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बता दें, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, तब्बू, अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता, सतीश कौशिक समेत कई बॉलिवुड सिलेब्स शबाना आजमी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे।
पीएम ने की जल्द ठीक होने की कामना
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी ऐक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की कामना की थी। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर ट्वीट किया था और शबाना आजमी के जल्द ठीक होने की कामना की थी।
Source: Entertainment