इसलिए मई और जुलाई में अली फजल से शादी नहीं करना चाह रहीं रिचा चड्ढा

बॉलिवुड कपल रिचा चड्ढा और अली फज़ल दोनों एक-दूजे से शादी को लेकर बेताब तो हैं, लेकिन दिक्कत केवल हेक्टिक शेड्यूल को लेकर है। जी हां, वक्त की कमी के कारण दोनों शादी का फैसला नहीं ले पा रहे और यह खुद रिचा ने बताई है। हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों जल्द ही शादी करके सेटल हो सकते हैं।

Bombay Times से हुई हालिया बातचीत में रिचा ने कहा कि वे फिलहाल खुश हैं और उन्हें शादी के लिए सही समय का इंतजार करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वक्त ही नहीं है। यदि हम शादी की बात करें तो हमारे पास मार्च में कोई डेट नहीं, मई में काफी गर्मी होगी, जून में हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और जुलाई में काफी बारिश होगी।’

‘अली से बेहतर इंसान मुझे न मिलता’
रिचा ने अली के साथ अपने रिलेशनशिप और उनके स्वीट जेश्चर को लेकर भी बातें की और कहा कि लाइफ में उनसे बेहतर इंसान उन्हें नहीं मिल सकता था। जहां शादी को लेकर अभी उनका इंतज़ार खिंचता नजर आ रहा है वहीं रिचा अपनी अगली फिल्म ‘पंगा’ की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं।

रिलेशनशिप पर नहीं करना चाहते हैं बात
दोनों पब्लिक में कम ही अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोले हैं और अली ने बताया था कि वे क्यों इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि वह इन पलों को अपने साथ ही रखना चाहते हैं और वे इस बारे में चर्चा करना नहीं पसंद करते।

कुश समय पहले जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह और रिचा भी नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तरह चुपचाप शादी कर लेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था कि चुपचाप क्यों होगी, जैसे शादी होती है वैसे ही होगी। उन्होंने कहा कि यह नहीं पता कि कब होगी लेकिन यह सीक्रेट नहीं होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *