श्रीलंका ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया

हरारेतेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के 14 रन के लक्ष्य को तीसरे ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि ओशादा फर्नांडो चार रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने वाली जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में लकमल (27 रन पर चार विकेट), लाहिरू कुमारा (32 रन पर तीन विकेट) और लसिथ एंबुलदेनिया (74 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई।

देखें स्कोरकार्ड-

जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि ब्रैंडन टेलर ने 38 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा रेगिस चकाबवा (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दूसरा टेस्ट 27 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *