प्रॉपर्टी कारोबारी के कर्मचारी से 5 लाख रुपये से भरा बैग लूटा

मर्सिडीज से लंच बॉक्स और बैग निकालकर ऑफिस ले जा रहा था कर्मचारी

सेक्टर-63 में दोपहर करीब 2 बजे हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

विशेष संवाददाता, नोएडा

सेक्टर-63 में बुधवार दोपहर मर्सिडीज कार से उतरे प्रॉपर्टी कारोबारी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने 5 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस के ठीक बाहर हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी अंकुर गिरिधर सेक्टर-63 के ई ब्लॉक में प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी मर्सिडीज कार से ऑफिस आए थे। गाड़ी ऑफिस के बाहर खड़ी करके वह अंदर चले गए। दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपने कर्मचारी संजीव को मर्सिडीज कार में रखे लंच बॉक्स और बैग को लाने के लिए भेजा। संजीव जैसे ही लंच बॉक्स और बैग लेकर गाड़ी से निकला, बाइक पर आए 2 बदमाश उससे बैग लूटकर भाग गए। उसने तुरंत अंदर आकर अंकुर को इसकी जानकारी दी। बैग में 5 लाख रुपये और जरूरी कागजात रखे थे। अंकुर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एसएचओ फेज-3 देवेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *