भुवनेश्वरजैकीचंद सिंह के दो गोलों की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को यहां मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हराकर (आईएसएल) की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। एफसी गोवा ने 21वें मिनट में विनीत राय के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद जैकीचंद ने 24वें और 26वें मिनट में करके गोवा को 3-0 से आगे कर दिया और उसने हाफ टाइम तक यह बढ़त बरकरार रखी।
ओडिशा ने दूसरे हाफ में मैनुएल ओनवु के दो गोल (59वें और 65वें मिनट) से वापसी लेकिन वह बराबरी का गोल नहीं कर पाया। फेरियन कोरोमिनास ने 90वें मिनट में गोवा की तरफ से चौथा गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।
यह इस सत्र में गोवा की 9वीं जीत है। उसके अब 30 अंक हो गए हैं और वह एटीके (27) से आगे टॉप पर पहुंच गया है। ओडिशा एफसी सीजन की छठी और लगातार दूसरी हार के बाद 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर कायम है।
Source: Sports