दिल्ली के में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता और देश की फौज को धिक्कारने वाले शब्द भी किसी हिंदुस्तानी के नहीं हो सकते। वह गंगा मैया से उन लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगेंगी जो खाते हैं इस जमीन का और गाते हैं किसी और का।
गौरतलब है कि बीते दिनों शाहीन बाग के प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाले जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाहीन बाग का प्रदर्शन लोगों के निशाने पर आ गया था। विडियो में इमाम ने असम को देश से ‘कट’ करने की बात कही थी। इसे लेकर ही केंद्रीय मंत्री इरानी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो लोग शाहीन बाद में बैठे हैं वे समझें कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता।’
‘मां के टुकड़े करने की करते हैं बात’
स्मृति इरानी ने कहा कि घर में माताएं-बहनें अपने बच्चों के माथे पर तिलक लगाती हैं, यही भारत का संस्कार है। भारत संस्कारों के लिए जाना जाता है, ये संस्कार देख कर वह सभ्यता याद आती है, जिस पर राष्ट्र गौरव करता है। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ मां गंगा को समर्पित गंगा यात्रा निकल रही है, गांव-गांव में जयकारे लगाए जा रहे हैं, एक ये संस्कार है और दूसरा संस्कार शाहीन बाग में प्रवेश नहीं करने देता है। जिस गंगा को मां कहते हैं, जिस धरती को मां कहते हैं, उसके टुकड़े करने की बातें करते हैं। कांग्रेस की मंशा राष्ट्र को तोड़ने की है, इनसे कोई भी उम्मीद न करें।
‘हिंदुस्तान को कलंकित करने वाले शब्द हिंदुस्तानी नहीं’
इरानी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार भी किसी हिंदुस्तानी का नहीं हो सकता और देश की फौज को धिक्कार देने वाले शब्द भी किसी हिंदुस्तानी के मुंह से नहीं निकल सकते। उन्होंने कहा, ‘अगर मां गंगा से कुछ मांगूं तो उन लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगूंगी जो लोग खाते हैं जमीन का और गाते किसी और का हैं।’ इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में इरानी ने आम आदमी पार्टी और बाकी विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
अमेठी में भी साधा निशाना
इरानी ने कहा, ‘शाहीन बाग में आम आदमी पार्टी (आप) और बाकी वे राजनीतिक दल, जो 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाए, वे देश को तोड़ने की बातों का समर्थन कर रहे हैं। जनता-जनार्दन के बीच में देश विरोधी नारे दे रहे हैं। बापू की पुण्य स्मृति पर यह भी कहना चाहूंगी कि शाहीन बाग के मंच से महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है। दिल्ली में आप नेता मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दे दिया है।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं पूछना चाहूंगी ऐसे राजनेताओं से, जो शाहीन बाग की आड़ में अपनी राजनीति कर रहे हैं और देश विरोधी नारे दे रहे हैं। क्या उनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया अब कि लोकसभा में हार के बाद अपनी हार को न पचाने के एवज में वे इस प्रकार से, इन मंचों से जिन्ना वाली आजादी की बात कर रहे हैं। हमारे समुदाय में कई ऐसे लोग हैं जिनकी कब्र खोदने की बात कर रहे हैं। आज देश देख रहा है कि ये राजनेता किस प्रकार की गतिविधियां शाहीन बाग की आड़ में कर रहे हैं।’
Source: International