भारत को परेशान करेगा NZ का सबसे लंबा क्रिकेटर?

नई दिल्ली
ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी की चोट न्यू जीलैंड टीम को काफी परेशान कर रही है। इसी के चलते भारत के खिलाफ न्यू जीलैड की वनडे सीरीज के लिए काइली जेमिसन को शामिल किया गया है। ऑकलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 25 साल का यह युवा गेंदबाज काफी सुर्खियों में है और इसके पीछे वजह भी हैं

जैमिसन न्यू जीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर हैंदाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज का कद 6 फीट 8 इंच है। वह इस समय न्यू जीलैंड में सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। न्यू जीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो साझा किया गया है जिसमें वह बल्लेबाजी कोच पीटर फल्टन के साथ खड़े हैं और साफ नजर आ रहा है कि जैमिसन ज्यादा लंबे हैं।

ऑकलैंड में हुआ जन्म
जैमिसन का जन्म ऑकलैंड में हुआ। उन्होंने ऑकलैंड, कैंटरबरी और न्यू जीलैंड अंडर-19 की टीम के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने अभी तक 25 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें 72 विकेट लिए हैं। वहीं 26 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 25 विकेट हैं। भारत ए के खिलाफ न्यू जीलैंड ए की ओर से खेलनते हुए उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए। एक मुकाबले में उन्होंने 19 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनकी इसी हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। काइला के नाम से मशहूर जेमीसन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी लंबाई का अच्छा फायदा उठाया है और उनके बाउंसर का सामना करने में बल्लेबाजों को परेशानी होती है।

शानदार प्रदर्शन
कैंटरबरी के लिए खेलते हुए उन्होंने ईडन पार्क के मैदान पर सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह टी20 मुकाबले में किसी न्यू जीलैंड के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। कीवी टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने टि्वटर पर जैमिसन की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘एक प्रभावशाली गेंदबाज जिसकी लंबाई 6 फुट 8 इंच है और जो गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं… @BLACKCAPS के तरकश में एक और तीर। ‘

क्या वह बल्लेबाजी कर सकते हैं
जी, उनका लिस्ट ए बल्लेबाजी औसत 37.33 का है। उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है और स्ट्राइक रेट 116.66 का है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी लगाई हैं। 2018 में जब इंग्लैंड की टीम ने न्यू जीलैंड का दौरा किया था तब उन्होंने 111 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी। इस इंग्लिश अटैक में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे गेंदबाज इस वॉर्म-अप मैच में खेले थे।

तीन वनडे मैचों की है सीरीज
भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच पांच फरवरी, दूसरा 8 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा।

न्यू जीलैंड वनडे टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, स्कॉट कगीलेन, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए), टिम साउथी और रॉस टेलर।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *