हिंदू महासभा के जहरीले बोले- पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को बताया 'प्रेतात्मा'

शादाब रिजवी, मेरठ
राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर देशभर में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं, अपने विवादित कार्यों के लिए अकसर चर्चाओं में रहने वाली अखिल भारत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। संगठन के नेताओं ने महात्मा गांधी की आत्मा को ‘प्रेतात्मा’ बताते हुए, उसे देश से भगाने के लिए अपने कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी की गई।

महात्मा गांधी की जयंती पर कई साल पहले अलीगढ़ में उनकी प्रतिमा पर गोलियां बरसाकर चर्चा में आने वाली डॉक्टर पूजा शकुन पांडे, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में मेरठ कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। डॉक्टर पूजा शकुन पांडे ने महात्मा गांधी को अवसरवादी बताते हुए उनपर देश के विभाजन के समय लाखों हिंदुओं की हत्या करवाने का आरोप लगाया।

पूजा शकुन पांडे ने महात्मा गांधी के हत्यारे को राम भक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू विरोधी मानसकिता रखने वाले महात्मा गांधी का वध कर अहसान किया है, हम उनके ऋणी हैं। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन उन्होंने कहा कि एक घंटे में उसको हम खाली करा देंगे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *