पोस्टर्स में विकी शैतानों के चंगुल में नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों काे ये बेहद पसंद आ रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि विकी का एक पोस्टर एक दूसरी फिल्म के पोस्टर से काफी मिलता-जुलता है।
ट्विटर पर यूजर्स ने कहा कि भूत पार्ट वन का पोस्टर डायरेक्टर Jose Pellissery की ‘जल्लीकट्टू’ जैसा है। आप भी देखें,
लोगों के ट्वीट्स:
बता दें, पिछले साल भी प्रभास स्टारर ‘साहो’ और कंगना रनौत स्टारर ‘जजमेंटल है क्या’ के मेकर्स पर दूसरी फिल्मों से पोस्टर कॉपी करने के आरोप लगे थे। बात करें ‘भूत पार्ट 1’ की तो यह जहाज पर हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।
प्रड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की इस फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आयुष्मान खुराना स्टारर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से क्लैश करेगी।
Source: Entertainment