जावेद ने जब सीएए के विरोध में ट्वीट किया तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ लिया कि वह देश जोड़ कर कब जा रहे हैं? इसके जवाब में जावेद ने उस यूजर को लिखा, ‘आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? पिछली बार मैंने संविधान पढ़ा था जिसमें लिखा था लोकतंत्र, समानता और विरोध का अधिकार… मुझे नहीं पता अगर इसमें आपने चुपके से कुछ परिवर्तन कर दिया हो। कृपया मुझे अपडेट करें।’
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तालियां मिस्टर जावेद। क्या फर्क पड़ता है? उम्मीद है कि आपको पता होगा कि हम स्वतंत्र, संप्रभु गणतंत्र हैं। भारतीय वही करेंगे जो उनके और राष्ट्र के फायदे में होगा।’ इसके जवाब में जावेद ने लिखा, ‘सर, अगर भारत के बारे में अंतरराष्ट्रीय नजरिए से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आखिर क्यों आदरणीय प्रधानमंत्री दुनियाभर के देशो में जाकर वहां उन्हें भारत में निवेश के लिए समझा रहे थे? मुझे अच्छी तरह पता है कि भारत क्या है और सीएए के साथ एनआरसी मिलकर इसके संवैधानिक आधार क्या नुकसान पहुंचा सकता है।’
वैसे बता दें कि लगभग एक महीने पहले जावेद जाफरी ने यह घोषणा की थी कि वह अस्थाई रूपर से ट्विटर छोड़ कर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें यह लगातार ट्रोल किया जा रहा है और नफरत भरे कॉमेंट्स मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जबतक हालात नहीं सुधरते तब तक वह वापस नहीं आएंगे।
Source: Entertainment