ट्रोलिंग के कारण ट्विटर छोड़ गए थे जावेद जाफरी, ट्रोलर्स को दे रहे हैं जवाब

इस समय देशभर के अलग-अलग हिस्सों में नैशनल रजिस्टर ऑफि सिटिजंस () और नागरिकता संशोधन कानून () के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस मामले में कई ऐक्टर्स और सिलेब्रिटीज भी पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रख रहे हैं। अब इस लिस्ट में का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने सीएए-एनआरसी के विरोध में ट्वीट किए। जैसे ही जावेद ने ट्वीट किए तो लोगों ने उन्हें करना शुरू कर दिया।

जावेद ने जब सीएए के विरोध में ट्वीट किया तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ लिया कि वह देश जोड़ कर कब जा रहे हैं? इसके जवाब में जावेद ने उस यूजर को लिखा, ‘आपका देश? कब खरीदा आपने मैम? पिछली बार मैंने संविधान पढ़ा था जिसमें लिखा था लोकतंत्र, समानता और विरोध का अधिकार… मुझे नहीं पता अगर इसमें आपने चुपके से कुछ परिवर्तन कर दिया हो। कृपया मुझे अपडेट करें।’

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तालियां मिस्टर जावेद। क्या फर्क पड़ता है? उम्मीद है कि आपको पता होगा कि हम स्वतंत्र, संप्रभु गणतंत्र हैं। भारतीय वही करेंगे जो उनके और राष्ट्र के फायदे में होगा।’ इसके जवाब में जावेद ने लिखा, ‘सर, अगर भारत के बारे में अंतरराष्ट्रीय नजरिए से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आखिर क्यों आदरणीय प्रधानमंत्री दुनियाभर के देशो में जाकर वहां उन्हें भारत में निवेश के लिए समझा रहे थे? मुझे अच्छी तरह पता है कि भारत क्या है और सीएए के साथ एनआरसी मिलकर इसके संवैधानिक आधार क्या नुकसान पहुंचा सकता है।’

वैसे बता दें कि लगभग एक महीने पहले जावेद जाफरी ने यह घोषणा की थी कि वह अस्थाई रूपर से ट्विटर छोड़ कर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें यह लगातार ट्रोल किया जा रहा है और नफरत भरे कॉमेंट्स मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जबतक हालात नहीं सुधरते तब तक वह वापस नहीं आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *