इमरजेंसी ड्यूटी छोड़कर गए फार्मासिस्ट को किया सस्पेंड, हंगामा

Bडिप्लोमा फार्मासिस्ट असोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

Bइमरजेंसी ड्यूटी छोड़कर घूमने गए फार्मासिस्ट को सस्पेंड करने के मामले में हंगामा शुरू हो गया है। गुरुवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट असोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। हालांकि, उनका यह कार्यक्रम विफल साबित रहा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी इमरजेंसी में लगी थी, इसके बावजूद वह इमरजेंसी से उठकर कहीं चले गए। इसकी जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने करीब एक हफ्ता पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने के बाद आरोपित ने मामले की शिकायत शासन से कर दी। सूत्रों के अनुसार, शिकायत में कहा गया कि अस्पताल की सीएमएस को उन्हें सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है। शासन स्तर से मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, गुरुवार को इसके विरोध में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी वर्मा ने बताया कि हड़ताल के संबंध में सभी अधिकारियों को सूचना पत्र भेजे जा रहे हैं।

Bइमरजेंसी में हर समय जरूरी होता है स्टाफ

Bअस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इमरजेंसी में सभी स्टाफ का हर समय मौजूद रहना बेहद जरूरी होता है। अचानक कोई केस आने पर स्टाफ की गैरमौजूदगी में मरीज को परेशानी हो सकती है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *