धांसू प्रदर्शन के बाद शमी ने यूं बेटी पर लुटाया प्यार

वेलिंग्टनन्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में भारतीय टीम 3-0 की बजेय बढ़त ले चुका है। दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आज वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले में जीत के हीरो रहे अपनी बेटी को मिस कर रहे हैं। उन्होंने मैच से पूर्व संध्या पर बेटी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और साथ में मेसेज भी लिखा है।

बेटी की प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए शमी ने लिखा, ‘बहुत प्यारी लग रही हो बेटा। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। भगवान आपका भला करे। प्यारी बेटी जल्द मिलते हैं।’ तस्वीर में शमी की बेटी आयरा साड़ी में बहुत ही प्यारी दिख रही हैं। ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर बसंत पंचमी के मौके पर स्कूल इवेंट के दौरान की है। शमी अक्सर विदेशी दौरे के दौरान बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

पढ़ें-

रोमांचक मैच में यूं जीता था भारत
उल्लेखनी है कि भारत ने हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने रोहित शर्मा के 65 रनों की मदद से 5 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम आखिरी ओवर तक मजबूत दिख रही थी लेकिन शमी के एक ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। भारतीय टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में शमी ने 32 रन देकर दो विकेट झटके थे।

रोहित ने दिया था जीत का श्रेयआखिरी ओवर में न्यू जीलैंड को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। विकेट पर थे रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन। न्यू जीलैंड को मैच में फेवरिट माना जा रहा था। लग रहा था कि कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी कर लेगा लेकिन मोहम्मद शमी ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें डेथ ओवर्स के सबसे अच्छे गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। शमी ने इस ओवर में 8 रन ही दिए और मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर सिक्स लगाते हुए टीम को जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय शमी के 20वें ओवर को दिया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *