एस, रबूपुरा: 5 दिन से लापता युवक का शव बुधवार को रजवाहे में पड़ा मिला है। पुलिस ने आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। गांव मोहम्दाबाद खेड़ा निवासी लोकेश (33) नशे का आदी था। 5 दिन पहले नशा करने के विरोध पर उसका पत्नी व परिवार के लोगों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह घर से निकल गया था। परिवार ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। भाईपुर गांव के पास रजवाहे के पानी में बुधवार को पुलिस को एक शव पड़ा मिला। बाद में उसकी पहचान लोकेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Source: International