फर्रुखाबाद की घटना पर बोले सीएम योगी, 'मां गंगा की कृपा से हुआ दरिंदे का एनकाउंटर'

कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा यात्राओं के समापन के मौके पर आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फर्रुखाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी जिस चीज का हकदार था, उसे मिला और वह मुठभेड़ में मार गिराया गया। उन्होंने इसे गंगा मां की ‘कृपा’ बताया और सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस की टीम की सराहना की।

सीएम ने इस दौरान कहा कि अपने आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए एक दरिंदे ने 23 बच्चों को कैद कर लिया था। उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया और सभी बच्चे सकुशल बचा लिए गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर चिंता जताई थी और बच्चों को सकुशल छुड़ाने की बात कही थी। सीएम ने कहा, ‘मां गंगा की कृपा से पुलिस टीम ने बच्चों को बचा लिया। मैं सफलतम ऑपरेशन के लिए उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।’

योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों इसके साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी घटना का जिक्र करते हुए सफल ऑपरेशन पर सीएम की तारीफ की।

के समापन पर बोले सीएम
योगी तथा सिंह बिजनौर और बलिया से आई गंगा यात्राओं के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान योगी ने कहा, ‘नमामि गंगे परियोजना में कानपुर को सबसे महत्वपूर्ण क्रिटिकल पॉइंट माना गया था। कभी यहां गंगा में जलीय जीव नहीं होते थे। जाजमऊ और उससे आगे गंगाजल में बदबू आने लगी थी। इसका खामियाजा प्रयागराज में उठाना पड़ता था लेकिन कुंभ के दौरान गंगा में एक बूंद गंदगी नहीं गिरने दी गई और 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।’

शहर के गंगा बैराज के अटल घाट पर गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते साल 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री कानपुर आए थे। नमामि गंगे प्रॉजेक्ट के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण था। प्रधानमंत्री ने गंगा कांउसिल की पहली बैठक के लिए कानपुर को चुना। 128 साल से गंगा में गिर रहा सीसामऊ नाला बंद कर दिया गया। रोज 14 करोड़ लीटर गंदगी गंगा में उड़ेलने वाले नाले से अब एक बूंद भी गंदा पानी गंगा में नहीं गिरता।

पीएम की तारीफ
योगी ने कहा कि पीएम ने सीसामऊ नाले को खुद जाकर देखा था। पहले जाजमऊ में मछलियां मर जाती थीं। नए सीईटीपी से गंदगी गंगा में नहीं गिरेगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रयागराज में माघ मेले में 50 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। 3-5 साल पहले गंगा की बहुत दुर्गति होती थी। प्रयागराज कुंभ में करोड़ों लोगों ने गंगा में सिर्फ इसलिए स्नान किया कि इसमें अविरलता और निर्मलता थी। प्रधानमंत्री ने गंगा को अर्थशास्त्र से जोड़ने के लिए नया शब्द ‘अर्थगंगा’ दिया था। अपेक्षा की थी कि गंगा से किसान और नौजवानों को जोड़कर अभियान चलाया जाए।

सीएम ने आगे कहा कि मल्लाह, निषाद और बिंद बिरादरियों के अलावा किसानों की आजीविका भी गंगा से जुड़ी है। पीएम के संकल्प को आगे बढ़ाने के क्रम में ये यात्राएं निकाली गई थीं। इसमें कई बाधाएं आईं। पहले दिन मौसम खराब हुआ लेकिन यात्रा बढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। यह मां गंगा की कृपा थी। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में भी गंगा की कृपा से दर्दनाक हादसा होने से बच गया। अंत में सीएम ने लोगों को गंगा सफाई में सहयोग देने की शपथ दिलाई।

‘कानपुर-प्रयागराज में गंगा नहाएं अखिलेश’
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गंगा सफाई पर केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में न आते तो गंगा का ऐसा प्रवाह देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धोकर संदेश दिया था कि सफाई किसी जाति की नहीं, सभी 130 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। मौर्य ने कहा कि साल 2025 के कुंभ में अगर 48 करोड़ लोग स्नान करेंगे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

केशव ने इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने गंगा यात्रा का मजाक उड़ाया था। उन्हें इसका महत्व नहीं पता। पहले प्रयागराज कुंभ में लोग गंगा के आचमन से डरते थे। अखिलेश भी पिछले साल कुंभ में डुबकी लगाने गए थे। इससे उन्हें कुविचार से मुक्ति मिली थी। अब वह फिर कानपुर या प्रयागराज में गंगा में डुबकी लगा लें तो उन्हें कुविचार से मुक्ति मिलेगी।

‘विपक्ष भ्रम फैला रहा है’
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रहित में फैसले लेते हैं, परिवार हित में नहीं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *