प्रयागराज माघ मेला में बम विस्फोट की धमकी देने वाला नसीरुद्दीन देवरिया से गिरफ्तार

देवरिया
सोशल मीडिया पर प्रयागराज में बम विस्फोट की देने वाले को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माघ मेला में बम बिस्फोट की धमकी सोशल मीडिया पर देने वाले शख्स की गिरफ्तारी प्रयागराज पुलिस द्वारा जानकारी देने के बाद हुई है। पकड़ा गया आरोपी जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चिरकिहवा गांव का निवासी नसीरुद्दीन है। पुलिस टीम अब इसकी जांच पड़ताल में जुटी है, पुलिस के आला अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।

वॉट्सऐप पर दिया था धमकी भरा संदेश
बताया जाता है कि नसीरुद्दीन ने वॉट्सऐप पर एनआरसी वापस नहीं लेने पर प्रयागराज मेला में विस्फोट करने की धमकी दी थी। प्रयागराज पुलिस ने जब पोस्ट वायरल करने वाले नंबर की जांच पड़ताल की तो वह नंबर देवरिया जिले के नसीरुद्दीन का निकला। इलाहाबाद पुलिस द्वारा सूचना देने पर देवरिया पुलिस ने नसीरुद्दीन को फौरन गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस की सर्विलांस, एसओजी समेत सभी टीमें दिनभर नसीरुद्दीन से पूछताछ करती रही। पुलिस के मुताबिक नसीरुद्दीन ने इस बात से इनकार किया है उसका कहना है कि बीते नवंबर माह में उसका मोबाइल गायब हो गया था।

ना नौकरी, ना बिजनस, ठाठ रईसों के
बिशुनपुर चिरकिहवा गांव के मध्यम परिवार का नसीरुद्दीन के पास न तो कोई नौकरी है और ना ही इसका कोई ठोस बिजनस लेकिन इसके ठाठ-बाट रईसों की तरह हैं। महंगी गाड़ी से चलना एवं ब्रांडेड कपड़े तथा आभूषण पहनना इसका शौक है। इस के ठाठ बाट देखकर गांव के लोग भी समझ नहीं पाते कि आखिर रुपया इसके पास कहां से आता है।

स्थानीय थाने पर भी आरोपी का खूब बोलबाला है। पुलिस वालों को महंगे गिफ्ट देना और थाने के हर मामले में टांग अड़ाना इसका शौक है। इस मामले में रामपुर कारखाना के थानेदार जयंत सिंह ने बताया कि अधिकारियों के कहने पर इसकी गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए आरोपी के नंबर से धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ था। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *