दुराचार के आरोप में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट के बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल कुमार सिंह उर्फ ने हाईकोर्ट से परोल मिलने के बाद शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में सदस्यता ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के बाद बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अतुल राय ने शपथ ग्रहण किया।
दुराचार के आरोपी बीएसपी सांसद के शपथ ग्रहण के बाद नगरक्षेत्र के बलिया मोड़ पर स्थित सांसद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में अतुल राय मऊ जिले के घोसी से बीएसपी के टिकट पर जीते थे। वह बलात्कार के एक मामले में जेल में थे और अभी तक शपथ नहीं ले पाए थे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था, जिसमें राय को परोल प्रदान किया गया था।
मऊ में समर्थकों ने मनाया जश्न
परोल के बाद अतुल राय ने लोकसभा पहुंचकर शपथ लिया। शपथ लेने के बाद उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद के शपथ लेने के बाद जश्न मनाया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया कि सांसद फरवरी के अन्त तक घोसी की जनता के बीच होंगे। शपथ लेने के बाद विकास पुरुष कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करने के लिए विकास कार्य तेजी से शुरु होगा।
Source: International