वाराणसी के जिलाधिकारी शुक्रवार को पहली बार जिला में विद्यार्थियों के साथ बैठकर पढ़ाई करते दिखे। उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की किताब पढ़ी और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से तैयारी के बारे में सवाल-जवाब किए।
दरअसल, सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बीते साल दिसंबर महीने में वाराणसी दौरे में मंशा जताई थी कि प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, प्रबुद्धजन हर माह में एक दिन बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाई करें। उनका कहना था कि अफसरों और शिक्षकों के बच्चों के साथ किताबें पढ़ने से उनमें भी रीडिंग की हैबिट डिवेलप होगी। राज्यपाल की मंशा के अनुरूप ‘पढ़े बनारस-बढ़े बनारस’ कार्यक्रम के तहत उस समय अफसरों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के साथ जुगलबंदी करते हुए पढ़ाई की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी शुक्रवार को भोजूबीर स्थित जिला लाइब्रेरी में पहुंचे।
लाइब्रेरी में करीब एक घंटे रहे जिलाधिकारी ने किताब पढ़ने के बाद वहां मौजूद विद्यार्थियों से प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में लंबी बातचीत की और टिप्स दिए। लाइब्रेरी का उन्होंने निरीक्षण भी किया। एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले बच्चों से बातचीत कर उनके लिए उपयोगी किताबें खरीदने को शासन से बजट की मांग की जाएगी।
जिला लाइब्रेरी प्रभारी कंचन सिंह परिहार ने बताया कि यहां 40 हजार किताबें उपलब्ध हैं। सुब 8 बजे से रात 8 बजे तक सप्ताह में सातों दिन लाइब्रेरी खुली रहती है। प्रतिदिन सैकड़ों युवा यहां अध्ययन करने आते हैं।
Source: International