साकेत में सरकारी कर्मचारी के घर पर चोरी

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) राजधानी दिल्ली के साकेत में 53 वर्षीय सरकारी कर्मचारी के घर से अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग आठ लाख रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक संजय सक्सेना के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब उनकी पत्नी बुधवार दोपहर में पड़ोसी के घर गई थीं। सक्सेना ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उनकी पत्नी घर लौटीं तो घर का मुख्य द्वार खुला हुआ पाया। उन्होंने शक होने पर शोर मचाया जिसके बाद आरोपी मुख्यद्वार अंदर से बंद करके पीछे की तरफ से भाग निकले। सक्सेना ने बताया कि उनकी पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया। प्राथमिकी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य गेट खोला और देखा कि पूरे घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है। तीन आलमारियां टूटी पड़ी थीं। पुलिस ने बताया कि आलमारी का पूरा सामान बिस्तर और फर्श पर पड़ा था। आरोपी नकदी और आठ से 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। फोरेंसिक टीम ने घर से उंगलियों के निशान लिये। सक्सेना ने कहा, ‘‘सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी घर से गायब बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों के चेहरे भी उन तस्वीरों में साफ देखे जा सकते हैं।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारा 380 और 454 के तहत साकेत पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।’’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *